Search News

सदन में  शिक्षक नेता के अपमान के विरोध में सड़कों पर उतरेंगे शिक्षक

SSS
  • By Kanhwizz Times
  • Reported By: Santosh Yadav
  • Updated: February 19, 2025

संतोष यादव 

करछना प्रयागराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ वित्त विहीन गुट प्रयागराज ने संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी मान लाल बिहारी यादव को सदन से घसीटकर मार्शल द्वारा बाहर किए जाने पर घोर आपत्ति जतायी है।  ज्ञात हो कि मा. लाल बिहारी यादव ने महाकुंभ प्रयागराज मे फैली ट्राफिक अव्यवस्था एवं स्नानार्थियों को प्रशासन द्वारा परेशान करने तथा कुम्भ क्षेत्र में बार-बार पंडालों मे अग्निकांड जैसे संबंधित मामले उठाना चाह रहे थे।  कुम्भ में स्नान के दौरान हुई भगदड़ में मृतकों के परिप्रेक्ष्य में वास्तविक संख्या का सरकार से विवरण चाहते थे। सदन के अंदर उपमुख्यमंत्री के इशारे पर वास्तविकता से दूर रखने के लिए  सदन से बाहर किया जो दुर्भाग्यपूर्ण है। संघ की जिला इकाई की आपात बैठक राधा कृष्ण इंटर कॉलेज गडैला करछना मे हुई। जिसमें नेता प्रतिपक्ष  मान लाल बिहारी यादव को हतोत्साहित एवं जनमानस के प्रश्नों को सदन में उठाने से वंचित करने हेतु यह कुकृत्य किया है जो निंदनीय है। संघ के जिलाध्यक्ष ननकेश बाबू ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही जिसकी अव्यवस्था को छिपाने के लिए शिक्षक नेता को अपमानित किया जा रहा है। यदि सरकार अपने तानाशाही रवैय्या से बाज नहीं आती तो हम सड़कों पर उतरेंगे जिसका खामियाजा सरकार भुगतने के लिए तैयार रहें।

बैठक में प्रमुख रूप से अभय राज सिंह, फूलचंद कन्नौजिया, बुधराम यादव, सीता शरण सिंह, नवीन शुक्ल, अमर बहादुर सिंह, अमरचंद गुप्ता, प्रेमचंद, अवधेश श्रीवास्तव, बालेन्द गौतम, राजेश विश्वकर्मा, रमाकांत यादव, रवि करण सिंह, डॉ. उमेश सिंह, शिव मोहन पटेल, अमित सिंह, अरविंद यादव, सर्वेश, शिवमूरत पटेल, सीपी मिश्र, महेंद्र दुबे, विजय, कमल चंद्र सहित सैंकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। उक्त आशय की जानकारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार ने दी है।


 

Breaking News:

Recent News: